Search

15 जनवरी कोविड प्रथम डोज के लक्ष्य का डेडलाइन

Bokaro : उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न शिविरों, प्राप्त आवेदनों एवं निष्पादन की प्रखंड वार समीक्षा की. उन्होंने कोविड टीकाकरण के संबंध में भी प्रखंडवार सभी बीडीओ, सीओ, एमओआइसी से जानकारी ली और दिशा–निर्देश दिए. उन्होंने कोविड टीकाकरण की प्रखंड वार समीक्षा की. इस क्रम में अब तक प्रथम व दूसरा डोज लगा चुके लोगों, टीकाकरण का लक्ष्य के बारे में सविस्तार जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक सभी लोगों को कोविड का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने बीडीओ, सीओ, एमओआइसी, जेएसएलपीएस, बीएलओ, पीडीएस वितरक से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी करने तथा एमओआइसी को सभी पंचायतों के लिए टीकाकरण टीम सक्रिय रखने का निर्देश दिया.

कोविड टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान की तैयारी करने का निर्देश

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक है. इसे आगे भी जारी रखना है. इस समय जिले में निष्पादित मामले 80 प्रतिशत है, जो राज्य में निष्पादित मामलों के प्रतिशत से ज्यादा है. उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए शिविर में लाभुकों के बीच कंबल वितरित करने को कहा. इसके लिए सभी प्रखंडों को कंबल उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा कर्मियों का ई-श्रम कार्ड में निबंधन करने, वृद्धा पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों का आन स्पॉट सत्यापन कर स्वीकृति देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. लक्ष्य के अनुरूप ग्रीन राशन कार्ड का आवेदन स्वीकृत करने का भी निर्देश दिया गया.

शिविर में लाभुकों के बीच कंबल वितरित करने का निर्देश

इसके अलावा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन और सभी प्रखंडों को डाटा इंट्री अपडेट करने को कहा. इस कार्य में किसी तरह की कौताही नहीं बरतने का निर्देश बीडीओ, सीओ को दिया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-employees-dependent-union-staged-a-sit-in/">बोकारो

: मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने दिया धरना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp