कोविड टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान की तैयारी करने का निर्देश
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक है. इसे आगे भी जारी रखना है. इस समय जिले में निष्पादित मामले 80 प्रतिशत है, जो राज्य में निष्पादित मामलों के प्रतिशत से ज्यादा है. उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए शिविर में लाभुकों के बीच कंबल वितरित करने को कहा. इसके लिए सभी प्रखंडों को कंबल उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा कर्मियों का ई-श्रम कार्ड में निबंधन करने, वृद्धा पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों का आन स्पॉट सत्यापन कर स्वीकृति देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों में दिव्यांग शिविर का आयोजन करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. लक्ष्य के अनुरूप ग्रीन राशन कार्ड का आवेदन स्वीकृत करने का भी निर्देश दिया गया.शिविर में लाभुकों के बीच कंबल वितरित करने का निर्देश
इसके अलावा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन और सभी प्रखंडों को डाटा इंट्री अपडेट करने को कहा. इस कार्य में किसी तरह की कौताही नहीं बरतने का निर्देश बीडीओ, सीओ को दिया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-employees-dependent-union-staged-a-sit-in/">बोकारो: मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने दिया धरना [wpse_comments_template]
Leave a Comment