Palamu: लेस्लीगंज प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ को लेकर सफाई जोरों पर है. सोमवार को इसमें जैप आठ और आईआरबी के जवान भी जुट गये. घाट को पंडालों एवं लाइटों से सजाने का काम भी शुरू हो गया. बता दें कि बीते कुछ वर्षों से लेस्लीगंज मुख्यालय के छठ घाट की सफाई जैप आठ के जवान करते आ रहे हैं. इस बार भी जैप समादेष्टा निधि द्विवेदी के निर्देश पर छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
घाट को साफ कर आकर्षक बना दिया
सफाई अभियान में पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, हवलदार सच्चू सिंह, छत्रधारी महतो, उपेंद्र कुमार पांडे, आरिफ अंसारी, बीएमएम कमलेश दुबे, अनुदेशक मनोज कुमार पांडे, प्रशिक्षु जवान संजय कुमार सिंह, पप्पू कुमार, छोटेलाल चौहान और सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या आईआरबी के ई कंपनी और एफ कंपनी के प्रशिक्षु जवान शामिल हुए. सुबह से ही बड़ी संख्या में जवान छठ घाट पर पहुंच गये. घाट को साफ कर सुंदर और आकर्षक बना दिया. वहीं छठ पूजा समिति के द्वारा घाट पर आकर्षक पंडाल, लाइट और तालाब में तैरता हुआ पंडाल रूपी मंदिर बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- 94 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
Leave a Reply