Search

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा, जापान 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा

NewDelhi : जापान भारत में लगभग 3.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) शनिवार को भारत यात्रा पर आये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि जापान अगले पांच साल में भारत में 5 लाख करोड़ येन (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा. किशिदा से मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश सुरक्षित, विश्वसनीय, अनुमानित और स्थिर एनर्जी सप्लाई की अहमियत को समझते हैं. कहा कि सतत आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य हासिल करना और जलवायु परिवर्तन से निपटना अहम है. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/pakistan-imran-khans-chair-will-go-speculation-in-pakistani-media-shah-mehmood-qureshi-will-become-prime-minister/">

 पाकिस्‍तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्‍तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री

दोनों देशों के बीच छह समझौते हुए

जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए छह करार पर हस्ताक्षर किये हैं. इस क्रम में दोनों देशों ने स्वच्छ ऊर्जा के लिए एक पार्टनरशिप का भी गठन किया. जापान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि जापान ने भारत में अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ येन (3.2 लाख करोड़ रुपये) के निवेश का लक्ष्य रखा है. उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देश अपने को-ऑपरेशन को और मजबूत करेंगे. इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-venkaiah-naidu-questions-the-allegations-of-saffronisation-of-education-what-is-wrong-with-saffron/">उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर सवाल किया, भगवा में गलत क्या है ? 

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किशिदा ने कहा

किशिदा ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक में यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा हुई. उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले को गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय नियमों पर असर पड़ा है. किशिदा ने कहा कि बल के इस्तेमाल से यथास्थिति में किसी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए आह्वान किया कि ओपन और फ्री इंडो-पैसिफिक के लिए भारत और जापान को साथ मिलकर काम करना चाहिए. किशिदा ने कहा कि विश्व में एक नया ऑर्डर कायम करने के लिए काम किए जाने की जरूरत है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिफॉर्म्स और दुनिया को परमाणु हथियारों से मुक्त किए जाने का भी आह्वान किया.

नरेंद्र मोदी ने  किशिदा को  खास गिफ्ट कृष्ण पंखी भेंट किया

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक खास गिफ्ट कृष्ण पंखी भेंट किया है. जापानी पीएम को भेंट किया गया कृष्ण पंखी देखना में काफी खूबसूरत है. चंदन की लड़की से बने इस कृष्ण पंख को राजस्थान के कारीगरों ने बड़ी मेहनत से बनाया है. जानकारी के मुताबिक, कारीगरों ने इसे पारंपरिक तरीकों से बनाया है. कृष्ण पंख पर शानदार नक्काशी भी की गयी है. बेहद खूबसूरत इस कृष्ण पंख के सबसे ऊपर भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर बना हुआ है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp