Manoharpur : प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला कायाकल्प अवार्ड में मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ है,जबकिं रेंगालबेड़ा एचडब्लूसी को कायाकल्प के तहत दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.गुरुवार को रांची के नामकुम स्थित आईपीएच में झारखंड के सभी अस्पतालों के बीच 2020-21 कायाकल्प अवार्ड दिया गया.झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.इस दौरान पश्चिमी सिंहभुम के जराईकेला पीएचसी को प्रथम स्थान आने पर पुरस्कार स्वरुप 2 लाख रुपया दिया गया,जबकि द्वितीय स्थान पर आने वाले एचडब्लुसी रेगालबेडा को एक लाख देकर पुरस्कृत किया गया.मौके पर जिले के सिविल सर्जन बुका उराव,बीपीएम यशवत कुमार,एएनएम एनी सुरीन,कातीमाला महतो,आजंना माथा कुजुर,सुकांती महतो,जेल्हा केरकेटा समेत अन्य मौजूद थे.
[wpse_comments_template]