Search

नौ को निकाली जायेगी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की जुलूस

Latehar : आगामी नौ अक्टूबर को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी की जुलूस निकाली जायेगी. इसकी तैयारियां यहां शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के लोगों से इस जुलूस में भाग लेने की अपील की जा रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए कमेटी के मो. रिजवान अली ने बताया कि इस जुलूस ने लातेहार शहरी क्षेत्र के अलावा करकट, डुरूआ, केडू, निंदिर, तरवाडीह, नावागढ़ व धनकारा समेत अन्य कई गांवों के अखाड़ा के सदस्य भाग लेंगे. सुबह नौ बजे सभी शहर के जामा मस्जिद परिसर में जमा होंगे और यहां से पूर्वाह्न 10:30 बजे से जुलूस प्रारंभ होगी. जुलूस जिला खेल स्टेडियम पहुंचेगी और यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/eds-investigation-revealed-pankaj-co-sent-412-truck-stone-chips-to-bihar-and-bengal/">ED

 जांच में खुलासा: पंकज एंड कंपनी ने 412 ट्रक स्टोन चिप्स भेजे बिहार और बंगाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp