Search

उर्दू पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे होने पर जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री हफीजुल हुए शामिल

Ranchi: उर्दू पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे होने पर जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची के प्रेस क्लब में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन और पदमश्री बलवीर दत्त शामिल हुए. अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वरीय पत्रकार संजय मिश्रा ने उर्दू पत्रकारिता के विकास और महत्व पर प्रकाश दिया. उन्होंने कहा कि उर्दू अखबार वाले सच्चे सिपाही हैं, क्योंकि उर्दू अखबार चलाने के लिए उन्होंने कई शहादत दी हैं. वहीं कार्यक्रम में पदमश्री बलवीर दत्त ने भी अपने विचार रखे. [caption id="attachment_275870" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/urdu-1.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> कार्यक्रम के दौरान उर्दू पत्रकारों को किया गया सम्मानित[/caption]

मंत्री हफीजुल हसन ने क्या कहा

कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आजादी में उर्दू अखबारों की अहम भूमिका रही है. उर्दू अखबारों ने लोगों को जगाने का काम किया है. आजादी की लड़ाई में उर्दू की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है. दो सौ सालों से उर्दू अखबार लोगों को समाचारों से रूबरू करने का काम कर रही है. समाज में इसका व्यापक असर है. इसे भी पढ़ें-Elon">https://lagatar.in/elon-musk-will-launch-his-own-social-media-platform-said-im-serious-about-this/">Elon

Musk अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करेंगे लॉन्च? कहा, मैं इस बाबत सीरियस हूं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp