Ranchi: राष्ट्रीय जतरा केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर मोरहाबादी मैदान मे बैठक की गई. महासचिव नीलम बिरूली ने कहा कि जतरा महोत्सव का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और जनजातीय समुदायों की अद्वितीय पहचान को प्रोत्साहन देना है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम 31 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा. महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प प्रदर्शनियां और क्षेत्रीय व्यंजन होगा.
यह आयोजन देश की सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है. इसका हर उम्र और पृष्ठभूमि के लोग आनंद उठा सकते हैं. महासचिव ने इस महोत्सव को सफल बनाने जोर दिया. भारत के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय बनाने का आह्वान किया. मौके पर शीतल तिर्की, माला कुजूर, अमित तिर्की, हरीश मुंडा, बादल मुंडा, दीपक तिर्की, विशाल मुंडा, आशीष मुंडा, दीपराज बेदिया, महावीर मुंडा, मानसिंह मुंडा, शनि मुंडा, राम मुंडा, सोनू मुंडा, हेमंत मुंडा, रमेश मुंडा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – CM हाउस अब चुनावी मुद्दा, दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को रोका, धरने पर बैठे, भाजपा ने अंदर का वीडियो जारी किया