इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/former-governor-aziz-qureshi-furious-with-the-action-on-sp-leader-azam-khan-gave-indecent-statement-on-yogi-adityanath/">सपाजावेद अख्तर यांचे दुर्दैवी व्यक्तव्य न केवळ संघ, विश्वहिंदूपरिषद च्या कोट्यावदी कार्यकर्ते आणि जगभरातील या विचारधारेला मानणारे कोट्यावदी लोकांचा अपमान आहे! जोपर्यंत जावेदअख्तर हाथ जोडून माफी माँगत नाही तोपर्यंत त्याची, त्यांच्या परिवाराची कोणतीही फ़िल्म ह्या भूमित चालू देणार नाही pic.twitter.com/XZ0HrmNLMH
">https://t.co/XZ0HrmNLMH">pic.twitter.com/XZ0HrmNLMH
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) September">https://twitter.com/ramkadam/status/1434168453233987587?ref_src=twsrc%5Etfw">September
4, 2021
नेता आजम खान पर कार्रवाई से बौखलाये पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित बयान दिया
जावेद अख्तर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से माफी मांगनी चाहिए
राम कदम ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि आऱएसएस की तालिबान से तुलना करने वाले बयान पर जावेद अख्तर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघसे माफी मांगनी चाहिए. चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी या उनके परिवार की किसी भी फिल्म को इस धरती पर तब तक नहीं रिलीज होने देंगे जब तक कि वह संघ के उन पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते, जिन्होंने राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित कर दिया है. इसे भी पढ़ें : मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंगकंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी
Leave a Comment