Search

Bulli Bai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी पर भड़के जावेद अख्तर, कहा, पीएम की चुप्पी से हैरान हूं

NewDelhi :  कई दिनों की चुप्पी के बात गीतकार जावेद अख्तर फिर सुर्खियों में हैं, इस बार गीतकार ने Bulli Bai App और धर्म संसद में भड़काऊ बयानबाजी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला है.  जावेद अख्तर ने कहा, महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है, धर्म संसद में 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की बात की जा रही है. क्या यही सबका साथ है? देखें वीडियो इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-appeals-to-delhi-high-court-stay-air-indias-disinvestment-process/">सुब्रमण्यम

स्वामी की दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार, एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया पर रोक लगायें

Bulli Bai को Sulli deal की तरह  Github पर लॉन्च किया गया है

जान लें कि  हाल ही में मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करनेवाला Bulli Bai नाम से एक ऐप सामने आया है. यहां उनके खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है.  गंदी बातें लिखी जा रही हैं. बता दें कि Bulli Bai  ऐप ठीक उसी तर्ज पर बनाया गया है जैसे पूर्व में Sulli Deals बनाया गया था. Bulli Bai को Sulli deal की तरह ही  Github पर लॉन्च किया गया है. जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा, 100 महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है. तथाकथित धर्म संसद में सेना और पुलिस को लगभग 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की सलाह दी जा रही है. मैं हर चुप्पी, खास तौर पर पीएम की चुप्पी से हैरान हूं. क्या यही सबका साथ है? इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-yadav-said-lord-krishna-comes-in-his-dream-every-day-and-says-that-the-government-of-sp-will-be-formed/">UP

elections 2022 : अखिलेश यादव ने कहा, भगवान कृष्ण रोज सपने में आकर कहते हैं सपा की सरकार बनेगी

Bulli Bai का संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

खबर है कि  मुंबई पुलिस ने Bulli Bai  मामले में  संदिग्ध आरोपी को बेंगलुरु से हिरासत में लिया है. वह बुलीबाई के पांच फॉलोअर्स में से एक है. उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. इससे पूर्व दिल्ली पुलिस ने GITHUB Bulli Bai मामले में ट्विटर से कंटेंट हटाने की मांग की है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है, जिसने सबसे पहले Bulli Bai  को लेकर ट्वीट किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp