https://www.instagram.com/p/DIUkmatzqvD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- तो मेरा एक्स अकाउंट (@jaavedjaaferi) हैक हो गया है. मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें. साडा हैक एत्थे रख धन्यवाद.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
यूजर्स ने लिखा
जावेद की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनके समर्थन में कमेंट्स शुरू कर दिया .कई लोगों ने एक्स को टैग करके हैकिंग की शिकायत की और जल्द से जल्द अकाउंट रिकवर करने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, `जावेद भाई, हैकर्स को भी आपका स्टाइल पसंद आ गया होगा . आपको बतादे की इससे पहले भी कई सेलेब्स का नाम इस तरह के मामले में सामने आ चुका है. सिंगर श्रेया घोषाल भी इस साइबर अटैक का शिकार हो चुकी हैं. जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील की वह उनके अकाउंट से किए जा रहे किसी भी अजीब या संदिग्ध पोस्ट को गंभीरता से न लें और तुरंत रिपोर्ट करें
Leave a Comment