Lagatardesk : एक्टर जावेद जाफरी का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. आज शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने हैक हुए अकाउंट की स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
View this post on Instagram
“>
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- तो मेरा एक्स अकाउंट (@jaavedjaaferi) हैक हो गया है. मैं ईमानदारी से उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो ट्विटर पर मुझे फॉलो कर रहे हैं कि वे एक्स से इसकी शिकायत करें. साडा हैक एत्थे रख धन्यवाद.
यूजर्स ने लिखा
जावेद की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनके समर्थन में कमेंट्स शुरू कर दिया .कई लोगों ने एक्स को टैग करके हैकिंग की शिकायत की और जल्द से जल्द अकाउंट रिकवर करने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, ‘जावेद भाई, हैकर्स को भी आपका स्टाइल पसंद आ गया होगा .
आपको बतादे की इससे पहले भी कई सेलेब्स का नाम इस तरह के मामले में सामने आ चुका है. सिंगर श्रेया घोषाल भी इस साइबर अटैक का शिकार हो चुकी हैं. जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील की वह उनके अकाउंट से किए जा रहे किसी भी अजीब या संदिग्ध पोस्ट को गंभीरता से न लें और तुरंत रिपोर्ट करें