Search

लोहरदगा में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

Ranchi : लोहरदगा के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के पास हुए आईईडी विस्फोट में घायल सैट जवान दुलेश्वर प्राश की मेडिका हॉस्पिटल में मौत हो गई. शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया जा रहा है. आईडी विस्फोट में सैट जवान दुलेश्वर प्राश बुरी तरह से घायल हो गए थे. गंभीर स्थिति में उन्हें हेलिकॉप्टर से मेडिका हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. शहीद  जवान गुमला जिले के कटिंबा गांव के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-jawan-injured-due-to-id-blast-police-is-running-operation-in-serengdag/27722/">लोहरदगा

: आईडी ब्लास्ट में जवान घायल, सेरेंगदाग में सर्च अभियान के दौरान हुई घटना

10 लाख इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के मूवमेंट की सूचना पर चलाया गया था अभियान

पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि 10 लाख ईनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इसी दौरान जंगलों में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल जवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जवान को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया. हेलीकॉप्टर को खेलगांव स्थित हेलीपेड में उतारा गया. यहां से जवान को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिका अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान जवान कि मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -इंडियन">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-indian-navy-see-update-here/27732/">इंडियन

नेवी में बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

तीन जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना है कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू

लातेहार में हुए नक्सली हमले ने एक बार फिर नक्सल अभियान को सवालों के घेरे में ला दिया है. वहीं तीन जिलों की पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका रविंद्र गंझू अबतक गिरफ्त से बाहर है. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 10 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रविन्द्र गंझू लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इन तीनों में जिला में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. बता दें कि रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ में रविंद्र गंझू घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहता. इसे भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल-गैस">https://lagatar.in/people-are-sharing-memes-on-price-of-petrol-and-diesel-gas-modi-targeted-see-21-selected-memes/27707/">पेट्रोल-डीजल-गैस

की कीमत पर लोग शेयर कर रहे मीम, मोदी निशाने पर, देखें चुनिंदा 21 Memes

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp