पीलिया रोग होने के बाद बिगड़ी मानसिक स्थिति परिजन लगा रहे ले जाने की गुहार Hazaribagh : साहेबगंज में तैनात जिला बल का जवान संजीव कुमार 22 जनवरी से हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर ड्यूटी बजा रहा है. वह रोज सुबह नौ बजे से इंद्रपुरी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे रहते हैं. रात नौ बजे घर जाते हैं. उनका पुलिस बैच नंबर 147 है. उनकी ड्यूटी को लोग पसंद भी करते हैं. इंद्रपुरी चौक पर रहनेवाले मुन्ना झा कहते हैं कि संजीव के रहने से क्या मजाल कि कोई वाहन चालक मनमानी कर ले. इंद्रपुरी चौक पर अक्सर जाम लगता है, तो संजीव बेहतर व्यवस्था के तहत सभी वाहनों को आगे बढ़वाते हैं. रामगढ़ पुलिस में तैनात संजीव के भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके भाई संजीव को सितंबर 2017 में पीलिया रोग हो गया था. लंबा इलाज चलने की वजह से उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा. अचानक वह साहेबगंज से हजारीबाग आ गए. उसके बाद से अपने मन से इंद्रपुरी चौक पर हर दिन ट्रैफिक व्यवस्था संभालने लगे. उनके पिता विक्रमादित्य चौबे हजारीबाग से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि पूरा पुलिस महकमा संजीव को समझाकर थक गया कि उसकी पोस्टिंग साहेबगंज में है, तो वहीं जाकर ड्यूटी करें. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं. जवान संजीव के लीवर में इंफेक्शन बताया जा रहा है. आईएलबीएस हास्पिटल दिल्ली में इलाज भी करवाया गया है. ऐसे में उनके पिता ने साहेबगंज पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि संजीव को यहां से ले जाया जाए. इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-crpf-made-children-aware-of-the-environment-by-planting-saplings/">मनोहरपुर
: पौधरोपण कर सीआरपीएफ ने पर्यावरण हेतु बच्चों को किया जागरूक [wpse_comments_template]
साहेबगंज का जवान हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस में बजा रहा ड्यूटी

Leave a Comment