Lagatar desk : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज अब साथ नहीं हैं. शादी के 14 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है. इस बात की पुष्टि खुद जय और माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी , जिससे उनके फैंस हैरान रह गए.काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि जय और माही ने पहले इन खबरों को नकारा था. अब दोनों ने पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की जानकारी दी है.

जॉइंट पोस्ट में कही यह बात
शेयर पोस्ट में जय और माही ने लिखा कि जिंदगी की इस यात्रा में अलग रास्ते चुनने का फैसला लिया है, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे का सम्मान और समर्थन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शांति, विकास, दया और मानवता उनके लिए सबसे अहम मूल्य हैं.
दोनों ने अपने बच्चों -तारा, खुशी और राजवीर-को प्राथमिकता बताते हुए लिखा कि वे आगे भी बेहतरीन माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे और बच्चों के हित में हर सही फैसला लेंगे.
इस कहानी में कोई विलेन नहीं
पोस्ट में यह भी साफ किया गया कि उनके अलग होने के फैसले के पीछे कोई नकारात्मकता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और वे ड्रामा के बजाय शांति और समझदारी को चुनते हैं. जय और माही ने एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखने और आगे भी दोस्त बने रहने की बात कही.
फैंस को लगा झटका
इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने हैरानी जताई तो कई ने दोनों के लिए शुभकामनाएं दीं.गौरतलब है कि जय भानुशाली और माही विज ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2011 में शादी की थी. दोनों ने 2019 में बेटी तारा का स्वागत किया था. इससे पहले वे दो बच्चों-राजवीर और खुशी-को गोद ले चुके थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment