New Delhi : दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शामिल अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी इन दिनों GOAT Tour to India 2025 के तहत भारत आये हुए हैं. आज15 दिसंबर, सोमवार को लियोनेल मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. मेसी के साथ अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के दिग्गज लुइस सुआरेज भी स्टेडियम में थे. पूरा स्टेडियम भरा हुआ था.
स्टेडियम में लियोनेल मेसी की मुलाकात इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह सहित दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डीडीसीए (दिल्ली जिला क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष रोहन जेटली से हुई,
जय शाह ने लियोनेल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की नंबर-10 जर्सी भेंट की. लुईस सुआरेज को नंबर-9 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर-7 वाली जर्सी उपहार स्वरूप दी गयी.
खबर है कि जय शाह ने लियोनेल मेसी को एक क्रिकेट बैट उपहार में दिया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स के सिग्नेचर थे. शाह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए मेसी को निमंत्रण दिया देते हुए उन्हें भारत vs यूएसए मैच का टिकट भेंट किया.
अहम बात यह है कि लियोनेल मेसी ने मैदान पर मौजूद युवा खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेला. लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल ने भी मेसी का साथ दिया.
लियोनेल मेसी ने कहा किभा रत में हमें बहुत स्नेह मिलता है.. हम जरूर दोबारा भारत आयेंगे. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. इससे पहले लियोनेल मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए.
वहां राहुल गांधी, सचिन तेंदुलकर, देवेंद्र फणनवीस सहित अन्य वीवीआईपी ने लियोनेल मेसी से मुलाकात की. इसके अलावा मेसी प्रशंसकों की ओर से मिले प्यार से अभिभूत नजर आये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment