Search

जयंत सिन्हा पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को भड़काने का आरोप, बरही के नेता ने सांसद को लिखा पत्र

Hazaribagh : बरही">https://en.wikipedia.org/wiki/Barhi,_Hazaribagh">बरही

के नेता और एमएलए के उम्मीदवार रह चुके संजय मेहता ने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जयंत सिन्हा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को भड़काया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भी पढ़ें : गेतलसूद">https://lagatar.in/cm-approval-for-setting-up-floating-solar-plant-at-getalsud-dam-and-giving-rs-425-to-children-of-private-schools/44133/">गेतलसूद

डैम में फ्लोटिंग सोलर संयंत्र लगाने और निजी स्कूलों के बच्चों को 425 रुपये देने पर सीएम की मंजूरी [caption id="attachment_44165" align="aligncenter" width="400"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/sanjay1.jpg"

alt="" width="400" height="600" /> सांसद जयंत सिन्हा को संजय मेहता का लिखा पत्र[/caption]

सांसद के बयान को लेकर जताई आपत्ति

पत्र में उन्होंने कोविड-19 के नियमों को जारी सरकारी दिशा-निर्देशों को उल्लंघन करने भी बात कही है. उन्होंने लिखा है कि संस्कृति पर्व, त्योहार और परंपराओं पर उनके बयान से प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. उन्होंने लिखा है कि विरोध का मतलब किसी को भड़काना नहीं होता. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोगों को भड़काना संघीय ढांचे के खिलाफ है. साथ ही कहा है कि वे केंद्र सरकार से कहें कि वे दिशा-निर्देशों को लेकर पुनर्विचार करें और अपने आदेश वापस लें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp