Search

हजारीबाग :  द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर भावुक हुए जयंत सिन्हा

Bismay Alankar Hazaribagh :  सांसद जयंत सिन्हा तधा सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखी. बताया गया कि भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में इंद्रलोक टावर के सिनेमा हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म देखी. सांसद जयंत सिन्हा जब कश्मीर फाइल फ़िल्म देख कर  बाहर निकले तो उनकी आंखें नम थी. उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की और चुपचाप गाड़ी में बैठ कर घर निकल गये. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-hscl-has-given-four-houses-to-former-mp-one-in-the-name-of-wife/">बोकारो:

HSCL ने पूर्व सांसद को दिया है चार आवास, एक पत्नी के नाम जानकारी के अनुसार  फिल्म के दौरान  जयंत सिन्हा  कई बार भावुक हुए . वे इतने भावुक हुए कि सिनेमा देखने के बाद किसी कार्यकर्ता  और न ही मीडिया से बात की. जब उनके बारे में हजारीबाग भाजपा के जिला अध्यक्ष से पूछा गया तो उनका कहना था कि फिल्म ही  ऐसी है कि कोई भी भावुक हो जाए.  जयंत सिन्हा के काफी नजदीकी और भारतीय जनता पार्टी के नेता भाई अभिमन्यु प्रसाद ने भी कहा कि यह फिल्म आज बनी है .लेकिन दर्द बहुत पुराना है. उस दर्द के कारण ही सांसद भी काफी परेशान हो गए.भावुकता उनके चेहरे पर दिखी. बिना किसी से बात किए ही अपनी गाड़ी से घर निकल गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp