Ranchi: ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान में अब जया की दहाड़ नहीं सुनाई देगी. 15 वर्षीय शेरनी जया की मौत रविवार को हो गई. वह पिछले 22 दिनों से बीमार चल रही थी. उसे किडनी फंगस की बीमारी हो गई थी. 2019 में जया को गुजरात के शंकरबाग चिड़ियाघर से लगाया गया था. इससे पहले इसी साल दो फरवरी को वीरू नामक शेर की मौत हो गई थी. वीरू को भी गुजरात के शंकरबाग चिड़ियाघर से 2019 में ही लाया गया था.
इसे भी पढ़ें – शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…
[wpse_comments_template]