https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/JBVNL.png">
class="alignnone size-full wp-image-1027173" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/JBVNL.png"
alt="" width="283" height="234" />
JBVNL ने 1539 करोड़ रुपये का शेयर सरकार को नहीं दिया

RAVI BHARTI Ranchi: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राज्य सरकार को 1539 करोड़ रुपये का इक्विटी शेयर नही दिया है. 31 दिसंबर 2024 तक निगम के वित्तीय लेखा जोखा की समीक्षा के बाद तैयार रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट जेबीएमटी एसोसिएट ने अप्रैल से दिसंबर 2024 तक के हिसाब किताब की समीक्षा के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया कि राज्य सरकार ने निगम को शेयर एप्लिकेशन के लिए 1539.00 करोड़ रुपये दिये. लेकिन निगम ने इस राशि के बदले सरकार को इक्विटी शेयर आवंटित नहीं किया. कंपनी अधिनियम के तहत निगम को सरकार से शेयर एप्लिकेशन के लिए मिली राशि के बदले इक्विटी शेयर जारी करना चाहिए था. कंपनी द्वारा आंतरिक लेनदेन से जुड़े दस्तावेज के हिसाब से वितरण निगम पर 531.57 करोड़ रुपये का बकाया पाया गया.
Leave a Comment