Search

JBVNL : उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में सदस्यों की नियुक्ति के लिए अब 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम-JBVNL ने उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में कुछ जिलों के लिए नियुक्तियों की तारीख बढ़ायी है. यह नियुक्ति रांची समेत अन्य जिलों के लिए है. निगम ने फोरम के लिए सदस्यों की बहाली का आदेश जारी किया है. निगम के जीएम एचआर समीर मुंडू की ओर से यह आदेश निकाला गया है. निगम की ओर से रांची, हजारीबाग, दुमका, जमशेदपुर और मेदिनीनगर में फोरम में मेंबर्स की कमी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन डाल सकते हैं. पहले जारी विज्ञापन में अंतिम तारीख 16 अगस्त थी. निगम की ओर से नियुक्ति के लिए तारीख फिर से बढ़ायी गयी. इसे भी पढ़ें- चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-10-year-old-boy-drowns-while-bathing-in-big-chiru-pond-with-friends/144196/">चाईबासा:

दोस्तों के साथ बड़ा चीरू के तालाब में नहा रहे 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

नहीं करना होगा दोबारा आवेदन

निगम के जीएम एचआर समीर मुंडू ने कहा है कि आवेदन की तारीख तकनीकी कारणों से बढ़ायी है. जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें अब आवेदन करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में जो उम्मीदवार 16 अगस्त तक आवेदन कर चुके हैं, वो अब आवेदन नहीं करें. पहले का आवेदन मान्य है. बता दें कि नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp