Search

पूजा तैयारी में जुटा JBVNL: ‘दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर बिजली तारों की जांच करें’

Ranchi: दुर्गा पूजा महोत्सव 2022 को लेकर JBVNL के रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने रांची एसई और कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि दो वर्ष बाद इस बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसे देखते हुए निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. इसके लिए प्रत्येक सबस्टेशनों में लगे पावर ट्रासंफार्मर की जांच की जाए. अगर किसी पावर ट्रासंफार्मर में तेल डालने की जरूरत हो तो इस कार्य को अविलंब पूर्ण करें. इसे भी पढ़ें–चुनाव">https://lagatar.in/whether-the-intention-of-the-election-commission-is-good-or-bad-the-governor-should-clarify-the-situation-jmm/">चुनाव

आयोग का मंतव्य अच्छा हो या बुरा, स्थिति स्पष्ट करें राज्यपाल : झामुमो

2 सालों के बाद हो रही है सार्वजनिक दुर्गा पूजा

पीके श्रीवास्तव ने कहा कि 33, 11 केवी एवं सभी एलटी लाइन का पेट्रोलिंग करा लिया जाए. अगर लाइन के तारों के पेड़ की टहनियों के सटने की संभावना है तो उसकी छंटाई हो. शहर मे लगे सभी ट्रासंफार्मर एवं उसके अर्थिंग की जांच की जाय. अगर किसी की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है तो उसे बढ़ाया जाए. अगले तीन दिनों में सभी पंडालों का निरीक्षण होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान पूजा पंडालों एवं तारों के बीच की दूरी कम से कम 3 मीटर सुनिश्चित की जाए. प्रस्तावित पूजा पंडालों के समीप एचटी एवं एलटी तारों की जांच हो. अगर इन तारों में गार्ड वायर अथवा सेपरेटर लगाने की आवश्यकता है तो इसे एक सप्ताह के अंदर ये कार्य पूरा हो. उन्होंने सभी कार्यों को 10 दिनो के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp