: बाईपी पंचायत के मुखिया ने अपने गांव में बनवाया 40 पीएम आवास, अन्य आठ गांव में एक भी नहीं
लगाये जा रहे एबीटी मीटर
वहीं, JBVNL अन्य स्रोतों से अपने घाटे को कम करने पर काम कर रहा है. कुछ जिलों में इसके लिये एबीटी मीटर एक्यूरेसी बेस्ड टैरिफ मीटर लगाये जा रहे हैं. मीटर से एक निश्चित क्षेत्र में बिजली संचरण की मॉनिटरिंग और एक बार में अधिक बिलिंग की जा सकती है. ऊर्जा विभाग ने इसके लिये अलग से फंडिंग की है, जो 19 करोड़ रुपये है. क्षेत्रवार बात करें तो डीवीसी कमांड एरिया में 114 मीटर लगाये गये हैं. जमशेदपुर में 59 मीटर लगाने का कार्य प्रगति पर है. छह महीने से लक्ष्य पूरा करने की योजना है. रांची आपूति क्षेत्र में 156 एबीटी मीटर लगाये जाने है. मीटर खरीद प्रक्रिया जारी है. निगम का लक्ष्य है कि आने वाले आठ महीने में मीटर लगाने का काम पूरा किया जायें. इसे भी पढ़ें- अनगड़ा">https://lagatar.in/angada-rape-case-sunil-tiwari-files-anticipatory-bail-plea-after-warrant-is-issued/142089/">अनगड़ादुष्कर्म मामला: वारंट जारी होने के बाद सुनील तिवारी ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका
2020 में हर महीने 206 करोड़ रहा घाटा
2019 में हर महीने का औसतन मासिक घाटा 161 करोड़ रुपये रहा. साल 2020 से 2021 तक इसमें वृद्धि देखी गयी, जो औसतन हर महीने 206 करोड़ रुपये रही. कोविड लॉकडाउन के कारण इस घाटे में वृद्धि हुई. निगम हर महीने 505 करोड़ रुपये का बिजली अलग-अलग कंपनियों से लेता है. इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर">https://lagatar.in/remdesivir-black-marketing-case-high-court-asked-where-did-the-investigation-reach-sit-chief-anil-palta-gave-complete-information/142060/">रेमडेसिविरकालाबाजारी मामला : हाईकोर्ट ने पूछा जांच कहां तक पहुंची? SIT प्रमुख अनिल पालटा ने दी पूरी जानकारी
Leave a Comment