Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल, JBVNL) को सालाना राजस्व 10,875.46 करोड़ चाहिए. इसको लेकर वितरण निगम ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को टैरिफ पिटीशन सौंप दी है. इस पिटीशन के अनुसार, JBVNL ने घरेलू उपभोक्ताओं से 6433.46 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है. इसमें एनर्जी चार्ज के रूप में 5842.54 करोड़ और फिक्स चार्ज के रूप में 591.13 करोड़ शामिल है.
कॉमर्शियल उपभोक्ताओं से चाहिए 1849 करोड़
वितरण निगम को कॉमर्शियल उपभोक्ताओं से 1849.55 करोड़ रुपये का राजस्व चाहिए. जबकि एसएस कटेगरी के उपभोक्ताओं से 64.30 करोड़ रुपये राजस्व की दरकार है. लो टेंशन (एलटी) उपभोक्ताओं से 506.66 करोड़ और सिंचाई (आईएएस) के उपभोक्ताओं से 148.70 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है.
रेलवे से 91.30 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य
वितरण निगम ने आरटीएस (रेलवे) से 91.30 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का टारगेट रखा है. जबकि एचटी (हाइटेंशन) कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से 1766.97 करोड़ रुपये राजस्व चाहिए. वहीं एमइएस से 14.31 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य है
किस कैटेगरी के उपभोक्ताओं से कितना राजस्व वसूली का है लक्ष्य
कटेगरी राजस्व वसूली का लक्ष्य(करोड़ में)
घरेलू 6433.66
कॉमर्शियल 1849.55
एसएस 64.30
एलटी (लो टेंशन) 506.66
आइएएस (सिंचाई) 148.70
एचटी (हाइटेंशन) 1766.97
आरटीएस (रेलवे) 91.30
एमइएस 14.31