- 4500 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
- मीटर रीडर ऊर्जा साथी के नाम से जाने जाएंगे, 28 अगस्त तक दे सकते हैं आवेदन
जेबीवीएनएल ने आवेदन मांगे, ये कर सकते हैं आवेदन
- 28 अगस्त तक आवेदन दिए जा सकते हैं.
- प्रथम चरण में राज्य के 12 जिलों के अंतर्गत 23 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के तहत कुल 1157 ऊर्जा साथी की बहाली की जाएगी.
- संबंधित जिला के मैट्रिक या दसवीं पास व्यक्ति अपना आवदेन कर सकते हैं.
- ग्रामीण स्तरीय उपक्रम जैसे स्वयं सहायता समूह में कार्यरत व्यक्ति, गांव में मोबाइल दुकान, साइबर कैफे, इलोक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.
- इच्छुक व्यक्ति जो उपरोक्त अहर्ता पूरी करते हैं, वह अपना आवेदन संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक विद्युत अभियंता के नाम से कर सकते हैं.
- आवेदन करने वाले प्राथी को 118 रुपये का आवेदन शुल्क रोकड़ के रूप में जमा करना होगा.
- संबंधित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय अभियंता से विमर्श करके चयन0 किया जाएगा. चयन की प्रकिया में सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति, इसके बाद अनुसूचित जाति एवं इसके बाद पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.
- किसी भी पंचायत के लिए एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में लॉटरी से चयन किया जाएगा. कार्य आवंटन के पहले कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के द्वारा आवेदनकर्ता की निर्धारित अहर्ता की जांच की जाएगी.
- कार्य की अवधि 24 घंटे बिलिंग माह होगा, इसका विस्तार आपसी सहमति से किया जा सकता है.
- ग्रामीण ऊर्जा साथी को सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही झारखंड इलेक्ट्रसिटी सप्लाई कोड-2015 में निहित नियमों एवं इसमें समय-समय पर हुए संशाेधन का भी पालन करना अनिवार्य होगा.
- ऑन स्पॉट बिलिंग के आधार पर होगा पारिश्रमिक-प्रोत्साहन राशि देय.
- प्रति बिलिंग पर 6.50 रुपये देय होगा.
- कंज्यूमर के हिसाब से 70 प्रतिशत से ऊपर, 80 प्रतिशत से कम या बराबर प्रति कंज्यूमर अतिरिक्त 1 रुपया मिलेगा.
- 80 प्रतिशत से ऊपर और 90 प्रतिशत से कम या बराबर बिलिंग करने पर प्रति कंज्यूमर अतिरिक्त 1.5 रुपये मिलेगा.
- 90 प्रतिशत से ऊपर बिलिंग करने पर प्रति कंज्यूमर 2 रुपये अतिरिक्त मिलेगा.
: तीसरे दिन भी एक्शन में ईडी, पंकज मिश्रा के करीबी हीरा भगत के क्रशर प्लांट और खदान पर दबिश [wpse_comments_template]

Leave a Comment