Search

चक्रधरपुर में एनएच किनारे अवैध दुकानों को जेसीबी से तोड़ा, गुमटियों को किया जब्त

Chakradharpur : चक्रधरपुर नगर परिषद् के द्वारा बुधवार को शहर के त्रिशूल चौक के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार भी मौजूद थे. चक्रधरपुर के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और जिला पुलिस की मौजूदगी में नगर परिषद् के कर्मचारियों द्वारा एनएच-75 सड़क किनारे लगाई गईं तमाम अवैध दुकानों को जेसीबी लगाकर तोड़ा गया. साथ ही साथ कई अवैध गुमटी को उठाकार जब्त कर लिया गया. नगर परिषद् द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से त्रिशूल चौक के आसपास दूकान लगाने वालों में हडकंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकान बचाने के लिए भाग-दौड़ करने लगे और दुकान हटाने के लिए अधिकारी से मिन्नतें करने लगे. इसके बावजूद नगर परिषद् का अभियान थमा नहीं, जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध निर्माण को तोडा गया. [caption id="attachment_161790" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/tod-ckp-1-300x188.jpg"

alt="" width="300" height="188" /> दुकानों को तोड़ता जेसीबी.[/caption]

दुकानदार बोले-पहले से ही कर्ज में डूबे हैं, अब तो रोजगार भी चला गया

चक्रधरपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुशिल कुमार ने बताया की सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग अफीम-गांजा बेचने लगे हैं, जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. सड़क किनारे अतिक्रमण कर अवांछित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा किया जा रहा है जिसपर प्रशासन सख्त है और इसलिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इधर, दुकानदारों का कहना है की उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया. अचानक नगर परिषद् और पुलिस टीम पहुंची और उनके दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने अपनी मज़बूरी बताते हुए कहा कि कोरोना के कारण उनकी हालत पहले से ही खराब है, वे कर्ज के बोझ तले दबते चले जा रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार और प्रशासन ने उनका रोजगार भी छीन लिया तो उनके और उनके परिवार के लिए मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा. [caption id="attachment_161791" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/tod-ckp-2-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> गुमटियों को भी किया गया जब्त.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp