alt="" width="300" height="188" /> दुकानों को तोड़ता जेसीबी.[/caption]
दुकानदार बोले-पहले से ही कर्ज में डूबे हैं, अब तो रोजगार भी चला गया
चक्रधरपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुशिल कुमार ने बताया की सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग अफीम-गांजा बेचने लगे हैं, जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. सड़क किनारे अतिक्रमण कर अवांछित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा किया जा रहा है जिसपर प्रशासन सख्त है और इसलिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इधर, दुकानदारों का कहना है की उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया. अचानक नगर परिषद् और पुलिस टीम पहुंची और उनके दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने अपनी मज़बूरी बताते हुए कहा कि कोरोना के कारण उनकी हालत पहले से ही खराब है, वे कर्ज के बोझ तले दबते चले जा रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार और प्रशासन ने उनका रोजगार भी छीन लिया तो उनके और उनके परिवार के लिए मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा. [caption id="attachment_161791" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> गुमटियों को भी किया गया जब्त.[/caption] [wpse_comments_template]

Leave a Comment