Search

JCECEB ने पीजी मेडिकल की दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथियां घोषित की

  Ranchi :  झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतिस्पर्धी परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने नीट पीजी 2025 के आधार पर राज्य कोटा सीटों के लिए दूसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं.

 

पहले राउंड की राज्य मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. वे सीधे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

 

काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है

 

1. ऑनलाइन फॉर्म भरना और दस्तावेज अपलोड करना: 10 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025.
2. दूसरे राउंड की प्रोविजनल राज्य मेरिट लिस्ट जारी: 13 दिसंबर 2025.
3. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 14 दिसंबर 2025.
4. अंतिम राज्य मेरिट लिस्ट जारी: 15 दिसंबर 2025.
5. सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग: 16 से 18 दिसंबर 2025.
6. विकल्पों में संशोधन: 19 दिसंबर 2025.
7. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी: 22 दिसंबर 2025.
8. प्रमाणपत्र सत्यापन और प्रवेश: 23 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025.

 

आवेदन शुल्क में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और बीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये तथा एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किये गये हैं. काउंसलिंग शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 2000 रुपये और एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है.

 

सरकारी कॉलेजों के लिए 30000 रुपये (यूआर, ईडब्ल्यूएस) और 15000 रुपये (एसटी, एससी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी) सुरक्षा राशि जमा करना तय किया गया है. निजी मेडिकल कॉलेजों में यह राशि 2 लाख रुपये और डेंटल कॉलेजों के लिए 1 लाख रुपये है. स्ट्रे या मॉप-अप राउंड के लिए 50000 रुपये जमा करने होंगे.

 

जारी किये गये निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि आवंटित सीट पर निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लिया गया तो सुरक्षा राशि जब्त हो जायेगी.  यदि किसी भी चरण में सीट आवंटित नहीं होती है तो यह राशि वापस कर दी जायेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp