Search

कुमारधुबी क्लब में जेसीआई चिरकुंडा बराकर का वार्षिकोत्सव संपन्न

  Nirsa: कुमारधुबी क्लब में जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर का 30 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार 23 दिसंबर की देर शाम संपन्न हो गया. समारोह की शुरुआत अध्यक्ष पंकज बंसल की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने जेसीआई चिरकुंडा बराकर चैप्टर की पिछले साल की उपलब्धियों से सदस्यों को अवगत कराया. चैप्टर के फाइनेंशियल स्टेटस का ब्योरा भी दिया. सदस्यों ने सर्वसम्मति से 30 वां अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को चुना. उन्हें वर्तमान अध्यक्ष ने अपने गले से माला उतारकर पहनाई. नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश ने कहा कि वह इस पद पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस साल नेत्रदान के लिए सदस्यों सहित आसपास के लोगों को जागरूक किया जाएगा. नेत्रदान महादान है. इससे उनलोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं, जिन्होंने उजाला देखा ही नहीं है. चैप्टर में सदस्यों की रुचि बढ़े, इसके लिए विभिन्न योजनाओं को लाने का प्रयास करूंगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-on-dharna-in-dahibari-for-a-year-demands-not-fulfilled/">नबाद

: दहीबाड़ी में एक साल से झामुमो धरना पर, मांगें नहीं हुई पूरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp