अप्रैल से महंगा हो सकता है इंश्योरेंस प्रीमियम, बीमा कंपनी कर रही तैयारी
रांची के ये 16 संस्थाएं होंगी टूर्नामेंट में आमने-सामने
इस टूर्नामेंट में शहर की 16 संस्थाएं भाग ले रही हैं. इसमें मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी सभा, जैन युवा जागृति, जेसीआई रांची, बीएनआई झारखण्ड कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन, भावलपुरी पंजाबी समाज, शारदा फाउंडेशन आर्किटेक्ट एसोसिएशन, डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रांची मोबाइल एसोशिएशन, रांची जिमखाना क्लब, इंस्टिच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट और गुजराती पटेल समाज लीग में भाग लेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से अंकित जलान, विक्रम चौधरी, रौनक जैन, निखिल मोदी और प्रेसिडेंट गौरव अग्रवाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.इसे भी पढ़ें- रेलवे">https://lagatar.in/railway-ticket-taking-the-price-of-platform-tickets-former-mla-tweeted/36271/">रेलवे
मनमर्जी ले रहा प्लेटफार्म टिकटों के दाम,पूर्व विधायक ने किया ट्वीट
टूर्नामेंट से पहले ओपनिंग सेरोमनी होगा भव्य
लीग के बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विक्रम चौधरी ने बताया कि मैच की खास बात होगी की इसका लाइव स्ट्रिमिंग किया जाएगा. मैच का आयोजन रात के डे-लाइट में किया जाएगा. इसके साथ ही इस बार के मैच में कई नई चीजें जोड़ी गईं हैं. जैसे 13 मार्च को टीमों के लिए लीग के शुरुआत से पहले ओपेनिंग सेरोमनी किया जाएगा. इसमें टीम मैच से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएंगी. इसके साथ ही ओपनिंग सेरेमनी में बैंड पर्फॉर्मेंस होगा जो लीग का काफी बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा. इसे भी देखें-

Leave a Comment