Search

पर्यावरण दिवस पर JCI रांची ने लगाया मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप

Ranchi: जेसीआइ रांची और जिला प्रशासन के सहयोग से पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाइन टैंक तालाब स्थित कार्यालय में 50 से अधिक युवाओं को वैक्सीनेट किया. टीकाकरण कराने आये लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया गया. संस्था ने अभी तक जिला प्रशासन के सहयोग से दो सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया है.

कोरोना संक्रमितों के परिजनों तक पहुंचा चुके हैं दस हजार पुनीत आहार

इस अवसर पर जेसीआइ रांची के अध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल ने स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन कोरोना के विरुध एक शंखनाद है. जेसीआइ, रांची के स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में कोरोना का इलाज करा रहे परिजनों एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट (पुनीत आहार) का वितरण पिछले एक  महीने से कर रही है और अभी तक 10,000 से भी ज्यादा भोजन पैकेट का वितरण सदर अस्पताल में कर चुकी है.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जेसी अभिनव मंत्री, जेसी अमित खोवाल, सेक्रेटरी जेसी निखिल अग्रवाल, सदस्य जेसी मोहित वर्मा, जेसी मयंक अग्रवाल, जेसी अश्विनी  माहेश्वरी, जेसी रवि आनंद समेत कई गमणमान्य उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन जेसी अभिषेक मोदी, और जेसी राहुल टिबरेवाल ने किया.

इसे भी पढ़ें- चंद">https://lagatar.in/bjp-raised-questions-on-hemant-sarkar-for-giving-liquor-business-in-private-hands/82913/">चंद

शराब कारोबारियों के गोद में खेलने की तैयारी कर चुकी है हेमंत सरकार- BJP

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp