Ranchi: कोलकाता के आरजीकेएमसीएच की जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पूरे देश में इस हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को रिम्स रांची के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने कैंडल मार्च निकाला. डॉक्टरों ने पीड़िता की स्मृति का सम्मान करने और उनके परिवार के प्रति समर्थन और एकजुटता दर्शाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. रिम्स के सैंकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने रिम्स परिसर के राजेंद्र पार्क से ट्रॉमा सेंटर तक कैंडल मार्च निकाला.
जेडीए ने आरजीकेएमसीएच प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा में कमी और प्रावधानों की कमी के कारण अस्पताल में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जेडीए कोलकाता पुलिस विभाग से भी मांग की कि वह बिना देरी किए मृतका के परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित करे. रिम्स कैंडल मार्च डॉ. अंकित कुमार जेडीए अध्यक्ष, डॉ. ओम प्रकाश, सचिव जेडीए, डॉ. अभिषेक हंसदक, जेडीए उपाध्यक्ष, डॉ. सुरभि, जेडीए ऑर्गेनाइजिंग विंग मीडिया प्रवक्ता, डॉ. कुमारी कृति व जेडीए उपाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली गई.
इसे भी पढ़ें – अदानी समूह ने कहा, हिंडनबर्ग के आरोप दुर्भावनापूर्ण, भाजपा बोली, कांग्रेस विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी हो जाती है?
[wpse_comments_template]