Patna : बिहार में एक बार फिर सियासत करवट लेती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक 11 अगस्त से पहले बिहार में बीजेपी और जदयू की गठबंधन सरकार गिर जायेगी. जिसके बाद आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनायेंगे. इसे लेकर जदयू ने मंगलवार को अपने सभी विधायकों और सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक पटना के जदयू कार्यालय में होगी. पढ़ें – हल्की तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका की राह पर बांग्लादेश! पेट्रोल की कीमत दोगुनी, सड़क पर उतरे लोग
नीतीश कुमार बीजेपी से दूरियां बनाते हुए दिखें
गौरतलब है कि बीजेपी और जदयू में पिछले कई दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कोल्ड वॉर की स्थिति बनी हुई है. पिछले 1 माह में ऐसा 4 बार हुआ है. जब नीतीश कुमार बीजेपी से दूरियां बनाते हुए दिखें है.
- सबसे पहले 17 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तिरंगे को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए.
- 22 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई भोज में भी नीतीश कुमार नजर नहीं आये.
- 25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था. मगर वो उसमें भी नहीं गये थे.
- 7 अगस्त को पीएम की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक की गई. जिसमें देश के कई मुख्यमंत्री शामिल हुए. लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार दूर रहें.
इसे भी पढ़ें – राजस्थान : खाटूश्यामजी मेले में भगदड़, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 12 अगस्त के बीच आरजेडी ने सभी विधायकों की पटना में ही रहने का निर्देश दिया है. जिससे सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गयी है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी का दामन छोड़ राजद के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रहे है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. लेकिन इस बार उपमुख्यमंत्री कोई नहीं होगा. तेजस्वी यादव को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – सावन की अंतिम सोमवारी, पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
जेडीयू बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही
जदयू ने आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लेकिन आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि नीतीश कुमार ने जब आरसीपी सिंह को तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजा और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद से ही नीतीश और आरसीपी सिंह के बीच दूरियां बढ़ने लगी. वहीं जेडीयू बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही है. . जेडीयू हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे चुके आरसीपी सिंह के जरिए टूट की कोशिश का आरोप लगा रही है.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक