Search

जदयू कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में, बोले केसी त्यागी, नो कन्फ्यूजन, बिहार चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा एनडीए

  भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान के संदर्भ में केसी त्यागी ने कहा कि हम सिर्फ पीएम की बात मानते हैं, छोटे नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते. Delhi/Patna :   जदयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि 2025 का बिहार विस चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. भाजपा के बड़े नेता यह कह चुके हैं.  जान लें कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है. नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

हम सिर्फ पीएम की बात मानते हैं

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बयान के संदर्भ में केसी त्यागी ने कहा कि हम सिर्फ पीएम की बात मानते हैं, छोटे नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते.  दरअसल अश्विनी चौबे ने एक बयान दिया था कि बिहार विस चुनाव भाजपा के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.

 संजय झा कार्यकारी अध्यक्ष हो सकते हैं

खबरों के अनुसार  मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी मंथन किया जायेगा.  सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के भरोसेमंद नेता संजय झा का नाम इस रेस में सबसे आगे है. एक बात और कि   बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाये जाने को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है.  जानकारी के अनुसार झारखंड विस चुनाव में भी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.      इस मीटिंग को लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह एक नियमित बैठक है.   उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कहा कि यह हमारी अस्मिता से जुड़ा हुआ है. हम चाहे एनडीए में रहे हैं या बाहर रहे हैं. इसकी मांग हमेशा की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment