Search

बिहार चुनाव से पहले JDU में बढ़ी अंदरूनी खींचतान, जय कुमार सिंह के टिकट पर घमासान

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू में अंदरूनी खींचतान देखने को मिल रही है. वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह का टिकट कटने की संभावना ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है. खबर है कि अगर उनका टिकट बहाल नहीं किया गया, तो रोहतास जिले की पूरी जेडीयू इकाई सामूहिक इस्तीफा दे सकती है.


जय कुमार सिंह के टिकट पर विवाद

जय कुमार सिंह जेडीयू के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. वे नीतीश कुमार सरकार में सहकारिता और उद्योग मंत्री रह चुके हैं और दिनारा विधानसभा सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं.


पार्टी में उनका कद और संगठन में पकड़ काफी मजबूत रही है. ऐसे में उनके टिकट कटने की अटकलों ने समर्थकों में नाराजगी पैदा कर दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार जेडीयू उम्मीदवारों की सूची में बड़े बदलाव कर रही है.

 

इसके चलते कई पुराने चेहरों को हटाया जा सकता है, जिसमें जय कुमार सिंह का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. 

 

समर्थकों का विरोध और चेतावनी

जय कुमार सिंह के समर्थकों ने स्पष्ट कहा है कि यदि पार्टी नेतृत्व ने उनका टिकट वापस नहीं दिया, तो रोहतास की पूरी जेडीयू यूनिट इस्तीफा दे देगी. समर्थकों का कहना है कि जय कुमार सिंह ने वर्षों तक पार्टी के लिए काम किया है और स्थानीय स्तर पर उनकी मजबूत पकड़ है. उन्हें हटाना पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित होगा.


गठबंधन समीकरण और नई रणनीति

जेडीयू के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि इस बार पार्टी 101 सीटों के कोटे में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीतिक बदलाव कर रही है. सीटों के बंटवारे में कुछ विधानसभा क्षेत्र बीजेपी या अन्य सहयोगी दलों के हिस्से में जाने की संभावना है.


ऐसे में दिनारा सीट जेडीयू के खाते से निकल सकती है. यही वजह है कि जय कुमार सिंह का टिकट फिलहाल अटका हुआ है.


पार्टी के लिए चुनौती

पार्टी नेतृत्व फिलहाल इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में जुटा है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा विवाद जेडीयू के लिए नुकसानदेह हो सकता है. अगर रोहतास की यूनिट इस्तीफा देती है, तो न सिर्फ संगठन की एकजुटता पर असर पड़ेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर चुनावी तैयारियां भी कमजोर हो सकती हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp