Search

जदयू नेता ने की कोडरमा डीसी से मुलाकात, ढिबरा चुनने पर लगी रोक हटाने की मांग

Koderma: जदयू नेता कृष्णा घटवार ने शनिवार को डीसी और एसपी से मुलाकात की. उन्होंने इन अधिकारियों से मिलकर ढिबरा चुनने पर लगी रोक हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ढिबरा चुनकर ही लाखो घरों में चूल्हा जलता है. इसके अलावा सिर्फ एक विकल्प पलायन का बचता है. रोजगार नहीं मिलने पर गांव और जंगल मे रहने वाले लोग पलायन कर जाते हैं. इसे भी पढ़ें-   केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी        

लोगों को रोजगार मिलता है

बता दें कि अबरख की खदानों की वजह से कोडरमा की विश्वपटल पर एक पहचान है. इससे कई लोग जुड़े हैं. लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन कोडरमा के जंगली क्षेत्र के गांवों में रहने वाले हज़ारो परिवार आज भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. क्योंकि अबरख की खदानें नियम कानून के पेंच के कारण एक दशक से बंद हैं. गांव-जंगल मे रहने वाले लोगों का गुजारा माइका स्क्रैप और ढिबरा चुनकर ही चलता था. लेकिन ढिबरा चुनने पर रोक लगी है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp