Search

बिहार विस के उपाध्यक्ष चुने गये जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव

Patna :  जनता दल यूनाइडेट (जद यू) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव निर्विरोध बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गये. सदन के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यादव को बधाई दी. बता दें कि महेश्वर हजारी ने 21 फरवरी बुधवार को उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद गुरुवार को नरेंद्र नारायण यादव ने इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. पूर्व मंत्री यादव (73) 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में हजारी को टिकट दे सकती है पार्टी 

जदयू नेता महेश्वर हजारी ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है..आगे आलाकमान का जो भी फैसला होगा, हम उसका पालन करेंगे. कोई नाराजगी नहीं है. जद (यू) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हजारी को कैबिनेट में शामिल किये जाने या आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट दिये जाने की संभावना है. बता दें कि कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र (आरक्षित) से दूसरी बार विधायक बने हजारी मार्च 2021 से उपाध्यक्ष पद पर थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp