JD(U) leader Narendra Narayan Yadav elected unopposed as deputy speaker of Bihar Assembly
— Press Trust of India (@PTI_News) February">https://twitter.com/PTI_News/status/1760902386774626607?ref_src=twsrc%5Etfw">February
23, 2024

बिहार विस के उपाध्यक्ष चुने गये जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव

Patna : जनता दल यूनाइडेट (जद यू) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव निर्विरोध बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गये. सदन के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यादव को बधाई दी. बता दें कि महेश्वर हजारी ने 21 फरवरी बुधवार को उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद गुरुवार को नरेंद्र नारायण यादव ने इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. पूर्व मंत्री यादव (73) 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.