New Delhi : बिहार में राजग सरकार के गठन की कवायद तेज हो गयी है. खबर है कि आज मंगलवार को जदयू नेता संजय झा और ललन सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले. मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली. बैठक में बिहार में सरकार गठन को लेकर राजग की तैयारियों पर मंथन किया गया. सूत्र बताते हैं कि भाजपा-जदयू समेत अन्य घटक दलों से बनाये जाने वाले मंत्रियों के नामों पर चर्चा की गयी. बैठक में नयीू कैबिनेट के ढांचे, स्पीकर पद और गठबंधन की भागीदारी जैसे मुद्दों पर लंबी चर्चा की गयी.
बिहार में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने की संभावना है. कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सहित राजग के कई शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जारी हैं.
जदयू सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 19 नवंबर को उन्हें विधायक दल का नेता चुना जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment