Ranchi: जदयू विधायक सरयू ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस विभाग में 700 करोड़ रुपए घोटाले की आशंका जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कोविड काल में आपदा राहत कोष से मिले करीब 700 करोड़ रूपए के खर्च का हिसाब स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. इसमें घोटाला की आशंका है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारा से इसकी जांच कराने की मांग की है. साथ ही कहा है कि संबंधित पदों पर लंबे समय से कुंडली मारकर बैठे अधिकारियों को तुरंत हटाएं. इसके बिना जांच संभव नहीं. इसे भी पढ़ें -प्रभात">https://lagatar.in/44-police-officers-and-personnel-including-7-ips-including-prabhat-kumar-av-homkar-anjani-jha-anoop-birthare-will-be-honored-on-january-26/">प्रभात
कुमार, एवी होमकर, अंजनी झा, अनूप बिरथरे समेत 7 IPS सहित 44 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी 26 जनवरी को होंगे सम्मानित [wpse_comments_template]
जदयू विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग में 700 करोड़ रूपए घोटाले की आशंका जताई

Leave a Comment