Search

बिहार में एक और नेता की कोरोना से गई जान, जदयू के MLC तनवीर अख्तर का निधन

Patna : बिहार में एक और नेता की कोरोना से गई जान. जनता दल युनाइटेड- जदयू के नेता और विधान पार्षद- MLC तनवीर अख्तर का हुआ निधन. शनिवार को उन्होंने पटना के आईजीआईएमएस में अंतिम सांस ली. कोरोना से संक्रमित होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर वे आईजीआईएमएस में इलाजरत थे. तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. वे जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तनवीर अख्तर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि तनवीर अख्तर कुशल राजनेता थे. मिलनसार व्यक्ति थे तथा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि तनवीर अख्तर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

पटना में कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिल रहे

बिहार में सबसे अधिक मरीज पटना में ही मिल रहे हैं. पटना में अबतक 1 लाख 21 हजार 340 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें 98,100 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 10 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. पटना में अभी 22,330 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. पटना में पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के दौरान पटना में 16 मई तक मात्र 100 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp