Purnia: पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा गिरकर घायल हो गए हैं. उन्हें पूर्णिया के मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इसकी सूचना मिलते ही डीएम राहुल कुमार अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से सांसद की स्थिति जानी. संतोष कुशवाहा के घायल होने की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लग गई.
इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-again-put-the-modi-government-in-the-dock/67259/">सुब्रमण्यम
स्वामी ने फिर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा, न ढहती अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी, न चीनी घुसपैठ की
बताया जा रहा है कि सांसद संतोष कुशवाहा अपने घर में ही फर्श पर गिर पड़े. जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है. उनके सिर में आई चोट को लेकर डॉक्टर ज्यादा परेशान हैं. उनका कई मेडिकल टेस्ट कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/is-there-a-plan-to-oust-mamata-banerjee-from-the-government-with-the-help-of-cbi/67262/">क्या
ममता बनर्जी को अब सीबीआई के सहारे सरकार से अपदस्थ करने की योजना है?