Ranchi : गुरुवार को प्रेस क्लब में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया. रांची प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे का कारण खुद को पार्टी के अंदर स्वाभाविक और सरल नहीं होना बताया. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह को उन्होंने अपना इस्तीफा वाट्सअप पर भेज दिया है. ललन सिंह के तरफ से मैसेज का रिप्लाई आया. जिसमे लिखा था, “आपका भाव मैंने कल ही समझ लिया था इसीलिए आज सुबह ही आपको पार्टी के सभी पद से मुक्त कर दिया गया है”.
प्रवीण सिंह ने कहा कि ललन सिंह उन्हें बिना किसी शोकॉज हटाने की बात कह रहे हैं. मैंने न कोई पार्टी विरोधी काम किया और ना ही पार्टी विरोधी गतिविधि में रहा. फिर भी सीधे पार्टी से हटाने की बात कह रहे हैं. जबकी मैंने ही इस्तीफा दिया है.
इसे भी पढ़ें-दुस्साहसः SP और DSP आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर चाकू गोदकर युवक की हत्या