तेजस्वी पर जेडीयू का पलटवार
मीडिया को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ एक आपराधिक चरित्र के व्यक्ति के साथ का फोटो जारी किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पूर्णियां के एक अपराधी को आरजेडी में शामिल कराने दिल्ली से पटना खुद आए थे. बिट्टू सिंह जिसकी तस्वीर नीरज कुमार ने दिखायी है. उसे पिछले दिनों एसटीएफ ने एके-47 रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. पूर्णिया के धमदाहा गांव के सरसी से उसकी गिरफ्तारी हुई थी. नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे में स्पष्ट है कि तेजस्वी खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-जाना">https://lagatar.in/had-to-go-to-mumbai-passengers-were-put-on-the-flight-to-bangalore-action-will-be-taken/">जानाथा मुंबई, यात्रियों को बिठा दिया बेंगलुरू की फ्लाइट में, कार्रवाई होगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment