Search

जेडीयू का आरजेडी पर पलटवार, आपराधिक चरित्र के व्यक्ति के साथ जारी की तेजस्वी की तस्वीर

Patna: आरजेडी पूर्णिया में हुए पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत की हत्या में साजिशकर्ता के रूप में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का नाम उछाल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है.

तेजस्वी पर जेडीयू का पलटवार

मीडिया को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ एक आपराधिक चरित्र के व्यक्ति के साथ का फोटो जारी किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पूर्णियां के एक अपराधी को आरजेडी में शामिल कराने दिल्ली से पटना खुद आए थे. बिट्टू सिंह जिसकी तस्वीर नीरज कुमार ने दिखायी है. उसे पिछले दिनों एसटीएफ ने एके-47 रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. पूर्णिया के धमदाहा गांव के सरसी से उसकी गिरफ्तारी हुई थी. नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे में स्पष्ट है कि तेजस्वी खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-जाना">https://lagatar.in/had-to-go-to-mumbai-passengers-were-put-on-the-flight-to-bangalore-action-will-be-taken/">जाना

था मुंबई, यात्रियों को बिठा दिया बेंगलुरू की फ्लाइट में, कार्रवाई होगी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp