Rahul Hemrom Chakradharpur : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से गुरुवार को मुलाकात की. जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उसके समाधान की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि मंत्री को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र और चाईबासा सदर क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की बारे में बताया गया है. मनोहरपुर विस क्षेत्र के सोनुवा, गोईलकेरा, आनंदपुर, गुदड़ी व मनोहरपुर के सुदूर क्षेत्र के लोगों को आज भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-st-personnel-will-celebrate-black-day-on-february-9-to-protest-the-deaths-on-duty/">चक्रधरपुर:
ऑन ड्यूटी होने वाली मौतों के विरोध में एसएंडटी कर्मी 9 फरवरी को मनाएंगे काला दिवस लोग चुआं व नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. जलापूर्ति को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन संवेदक व विभाग की लापरवाही से योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रतिनिधमंडल में जदयू के जिला महासचिव साईमन लागुरी, जिला सचिव गोनो लागुरी, पोदना लागुरी, संजय कुमार लागुरी आदि शामिल रहे. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर पहुंचे पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को जदयू ने बताईं समस्याएं

Leave a Comment