नीतीश कुमार ही हैं जदयू के सर्वमान्य नेता
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. इसलिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि जब भी कोई पार्टी का कार्यक्रम हो तो उस दौरान बैनर और पोस्टर में बिहार के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही फोटो लगाएं. पार्टी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर बैनर पोस्टर में बिहार के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही केवल फोटो लगेगा. इसके अलावे बैनर पोस्टर में किसी और का फोटो नहीं लगेगा और ऐसा नहीं करने पर इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा और वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है.पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेता बख्शे नहीं जाएंगे
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बयान जारी कर कहा है कि अनुशासन सर्वोपरि है और अनुशासन तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बल्कि उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. विगत दिनों बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव में ऐसा पाया गया है कि कई लोग पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. पार्टी अनुशासनहीनता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. पार्टी चाहती है कि जो लोग समर्पित भाव से काम कर रहे हैं उन्हें सम्मान दिया जाए, लेकिन इसके विपरीत जो लोग काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से पार्टी पीछे नहीं हटेगी. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-police-chief-rakesh-asthana-in-headlines-again-sc-to-hear-plea-against-his-appointment-on-may-18/">दिल्लीपुलिस चीफ राकेश अस्थाना फिर सुर्खियों में, SC उनकी नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर 18 मई को सुनवाई करेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment