Search

जदयू का तीखा हमला, कहा- न्यायिक दुर्गति का जीता-जागता उदाहरण हैं लालू

Patna : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है. इसको लेकर जदयू ने लालू परिवार पर निशाना साधा है.

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ेगा? उन्होंने लालू को न्यायिक दुर्गति का जीता-जागता उदाहरण बताया. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर ठगी की है. लालू परिवार ने  संपत्ति संग्रह किया है, यह किसी से छिपा नहीं है.

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पटना में 468 करोड़ की संपत्ति जुटाई है. लालू यादव ऐसे पिता हैं, जिन्होंने अपने नाबालिग बच्चों को भी इस मामले में अभियुक्त बना दिया. उन्होंने यह आरोप लगाया कि लालू ने सोच लिया कि वे अकेले क्यों फंसें, इसलिए उन्होंने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp