Patna : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है. इसको लेकर जदयू ने लालू परिवार पर निशाना साधा है.
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ेगा? उन्होंने लालू को न्यायिक दुर्गति का जीता-जागता उदाहरण बताया. साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने सामाजिक न्याय के नाम पर ठगी की है. लालू परिवार ने संपत्ति संग्रह किया है, यह किसी से छिपा नहीं है.
Leave a Comment