नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाया
इस्तीफा देने के बाद प्रेमा चौधरी ने जदयू और सीएम नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 के पहले राजद में रहते हुए मुझे कुछ गलतफहमी हो गई थी. बताया गया था कि टिकट दूसरे को दिया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क किया. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद ही राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुई थी. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-car-hits-bike-near-amda-polytechnic-bend-injures-two/">खरसावां:आमदा पॉलिटेक्निक मोड़ के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया
उन्होंने कहा कि जदयू को अपना समझा था, लेकिन यहां मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. आखिर में जाने का फैसला करना पड़ा. राजद ने मुझे अपना समझा और बुलाया. प्रेमा चौधरी के अगले महीने राजद में शामिल होने की उम्मीद है. कहा कि पार्टी ने मेरे लिए कोई लड़ाई भी नहीं लड़ी. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीननस्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका [wpse_comments_template]
Leave a Comment