Search

तीन जुलाई को JEE एडवांस्ड परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता में छूट

 NewDelhi :  देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शीर्ष और बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है, ऐसे में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 75 प्रतिशत वाले पात्रता मानदंड को इस बार भी हटा दिया गया है. निशंक ने कहा, ‘आईआईटी में दाखिले के लिए आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जायेगी. इसे भी पढ़ें : नैशनल">https://lagatar.in/national-statistical-office-estimates-economy-may-fall-by-more-than-seven-and-a-half-percent-in-2020-21/16138/">नैशनल

स्टैटिस्टिकल ऑफिस का अनुमान, 2020-21 में इकॉनमी में साढ़े सात फीसदी से अधिक की गिरावट संभव

जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी तक

जान लें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है. JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है. पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी. चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होंगे. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी, जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी. परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे. इसे भी पढ़ें : 4">https://lagatar.in/4-lakh-crore-telecom-spectrum-auction-from-march-1/16097/">4

लाख करोड़ रुपये के टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी एक मार्च से

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp