Search

JEE Advanced Result-2024 : जेईई एडवांस में नारायणा के 36 छात्रों का चयन, क्षितिज नयन को 1742वां रैंक

Jamshedpur (Anand Mishra) : साकची स्थित इंजीनियरिंग व मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी / नीट एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इस बार भी जेईई एडवांस (2024) में अपी सफलतात का परचम लहराया है. संस्थानन के नेशनल एकेडिक हेड सह जमशेदपुर केंद्र निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जमशेदपुर सेंटर में रिजल्ट जांचे जाने तक 36 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जबकि अभी और भी विद्यार्थियों के रिजल्ट की जांच चल रही है. इसे भी पढ़ें : दक्षिण">https://lagatar.in/south-eastern-railway-trains-canceled-between-hatia-and-sambalpur-due-to-development-work-in-chakradharpur-division/">दक्षिण

पूर्व रेलवे  : चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य को लेकर हटिया से संबलपुर के बीच ट्रेनें रद्द
श्री भूषण ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही बताया है कि नारायणा आईआईटी / नीट एकेडमी में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित किया जाता है. इससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है. जमशेदपुर सेंटर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपनी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं, बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं होता है. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-terrorist-attack-on-pilgrim-bus-bus-falls-into-ditch-10-killed/">जम्मू-कश्मीर

: तीर्थयात्री बस पर आतंकी हमला, बस खाई में गिरी, 10 की मौत

नारायणा के सफल छात्र-छात्राएं व ऑल इंडिया रैंक

क्षितिज नयन (1742), अनुज कुमार (6846), रितिकेश कुंवर (9653), किसलय करण सिंह (13579), अयान कुंडू (15500), करण कुमार प्रसाद (15871), शाह इरम हाशीम (16446), मो फैजान आरिफ (19429), प्रियांशु शर्मा (22598), मिस्टी शर्मा (24006), अनिकेत रिषभ (एससी रैंक-1471), अभिषेक राज (रैंक-ईडब्ल्यूएस-4444), अभिनंदन कुमार (एससी-5395). इसे भी पढ़ें : कक्षा">https://lagatar.in/time-changed-from-class-kg-to-12th-school-from-7-am-to-1130-am/">कक्षा

KG से 12वीं तक बदला समय, सुबह 7 बजे से 11:30 तक स्कूल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp