: ब्रदर्स ऐकेडमी के 256 छात्रों ने IIT-JEE Main में मारी बाजी, तनीश अग्रवाल बने टॉपर
alt="" width="423" height="518" />
डीपीएस रांची के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के 200 बच्चों ने क्वालीफाई किया है. जिसमें से दो बच्चों ने 50 के अंदर रैंक लाया है, 5 विद्यार्थियों ने 1000 के अंदर रैंक लाया है. बता दें कि देश भर से 24 बच्चों ने 100 पर्सेंटाइल लाया है. बोकारो के जीजीपीएस विद्यालय के 5 बच्चे प्रताप कुमार, अभिजीत कुमार त्रिवेदी, अभिषेक गौतम और सौरभ कुमार ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में रांची समेत झारखंड के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.alt="" width="545" height="557" /> 25 से 30 जुलाई तक आयोजित जेईई मेन परीक्षा चली थी. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिया गया था. परीक्षा सीबीटी से लिया था. मालूम हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 अगस्त को परीक्षाफल जारी कर दिया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment