Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के साकची स्थित इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आईआईटी / नीट एकेडमी’’ के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन-जनवरी 2024 में अपार सफलता अर्जित की है. नारायणा जमशेदपुर के सेन्टर निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि जेईई (मेन)-जनवरी 2024 के रिजल्ट में नारायणा का ऑल ओवर इंडिया में 100 परसेन्टाइल लाने वाले छात्रों की संख्या 8 है, जिनका नाम एम साई तेजा, शेख सूरज, आर्यन प्रकाश, एम अनूप, रोहन साई, एच विदित, टी दिनेश रेड्डी तथा अमोध अग्रवाल है.
इसे भी पढ़ें : रांची में पदस्थापित आईजी से पीएमओ का अधिकारी बनकर ठगी करने पहुंचा युवक गिरफ्तार
किसलय कर्ण सिंह को फिजिक्स में 100 परसेंटाइल
यहां की जानकारी देते हुए श्री भूषण ने बताया कि जमशेदपुर सेन्टर से 85 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 88 है, जिसकी गणना अभी भी जारी है. इसमें और अधिक छात्रों के 85 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर होने की संभावना है. नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से फिजिक्स में 100 परसेन्टाइल पाने वाला छात्र किसलय कर्ण सिंह सेन्टर के पांच वर्षीय क्लास रूम प्रोगाम के छात्र हैं. सेंटर कि ओर से 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की सूची जारी की गई है, जिनके मेन एवं एडवान्स-2024 की परीक्षा में भी शहर के टाॅपर होने की संभावना है. श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: JSSC पेपर लीक को लेकर आजसू ने निकाला मशाल जुलूस
90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्र
किसलय करण सिंह (100 परसेन्टाइल-फिजिक्स), सचिन कुमार गुप्ता (99.6442432), आदर्श राय (99.1015198), प्रियांशु शर्मा (99.0801655), अक्षत सिन्हा (98.7661279), अर्श गदी (98.1814111), मिस्टी शर्मा (98.0770192), शुभम कुमार (97.7618411), क्षितिज नयन (97.6753229), नभया कोठारी (97.4401638), शाह इरम हासमी (97.2003848), प्रेरणा बोथरा (97.0230458), आदित्या कुमार (97.0184960), अखिल कुमार (96.5906251), संजय कुमार शर्मा (96.5154078), अभिषेक कुमार (96.2016610), अयान कुण्डु (96.1554068), अंशु कुमारी (96.1226439), मो. फैजान आरिफ (96.0021059), सौरव कुमार झा (95.8073524), अनिजित महाता (95.7995198), अनिका सिंह (95.7226258), अक्षत कुमार (95.739), दिलराज सिंह (95.3957983), अनुराग कर (95.0749604), रितिकेश कुंवर (94.9474200), शैना गेरा (94.8205563), अभिषेक राज (94.7665631), निशु कुमारी (94.7346648), नंदिनी सिंह (94.7157977), शुभांगी दुबे (94.6260506), देबायन लोध (94.5058678), तापस कुण्डु (94.2480314), करण कुमार प्रसाद (93.9676743), इपशिता मंडल (93.4232944), निशांत कुमार (93.0225874), रिषी कुमार चैरसिया (92.4308514) रक्षंदा रजि (92.0932761), नभम (91.9623069), अनुभव साव (91.6746484), अभिनव आनंद (91.5553981), पी. सम्पत गणेश (91.5042763), हर्ष कुमार (90.3321954).
[wpse_comments_template]