Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 के सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट कर दिया है. इस परीक्षा में आर्यन मिश्रा 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर झारखंड का टॉपर बना है. इस बार 24 छात्रों ने इस बार 100 पर्सेंटाइल लाया है. सबसे ज्यादा 100 अंक पाने वाले छात्र राजस्थान से हैं. यहां 7 छात्र 100 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2-2 छात्र, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं.
झारखंड के इन छात्रों ने भी प्राप्त की है सफलता - उज्जवल आदित्य ने 390वीं रैंक हासिल की है. - अभिनव क्षितिज को 557वीं रैंक मिली है. - ध्रुव एच बदोदरिया ने 951वीं रैंक हासिल की है.
परीक्षा के आंकड़े - इस परीक्षा में कुल 15,39,848 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. - 14,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी थी. - 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से 21 सामान्य वर्ग से हैं.
Leave a Comment