Search

JEE-Mains सेशन 2 का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स

LagatarDesk :   नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने शुक्रवार की देर रात जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट कर दिया है. हालांकि एनटीए ने अभी केवल जेईई मेन्स पेपर 1 (बीई/बीटेक) का रिजल्ट जारी किया है. अभी पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) का परिणाम घोषित करना बाकी है. एनटीए ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इस बार 24 छात्रों ने इस बार 100 पर्सेंटाइल लाया है. सबसे ज्यादा 100 अंक पाने वाले छात्र राजस्थान से हैं. यहां 7 छात्र 100 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 2-2 छात्र, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं. 100 पसेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 स्टूडेंट्स हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर) और एससी वर्ग के एक-एक स्टूडेंट्स शामिल हैं. 100 पसेंटाइल लाने वाले छात्रों में एक लड़की भी शामिल है. उम्मीदवार जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in">http://jeemain.nta.nic.in">jeemain.nta.nic.in

पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, परीक्षा में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में 110 छात्रों के रिजल्ट रोक दिये गये हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है. https://twitter.com/PTI_News/status/1913439906812383310

24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल
एमडी अनस (राजस्थान) आयुष सिंघल (राजस्थान) आर्किसमैन नंदी (पश्चिम बंगाल) देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल) आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र) लक्ष्य शर्मा (राजस्थान) कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक) हर्ष गुप्ता (तेलंगाना) आदित प्रकाश भगड़े (गुजरात) दक्ष (दिल्ली) हर्ष झा (दिल्ली) राजित गुप्ता (राजस्थान) श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश) सक्षम जिंदल (राजस्थान) सौरव (उत्तर प्रदेश) वंगाला अजय रेड्डी (तेलंगाना) सानिध्य सराफ (महाराष्ट्र) विशाद जैन (महाराष्ट्र) अर्णव सिंह (राजस्थान) शिवेन विकास तोशनीवाल (गुजरात) कुशाग्र बैंगहा (उत्तर प्रदेश) साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश) ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान) बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)  
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोज  सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in">http://jeemain.nta.nic.in">jeemain.nta.nic.in

पर जाएं.
फिर सेशन 2 स्कोरकार्ड लिंक खोलें. उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें. अब अपने स्कोरकार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
  एक दिन पहले एनटीए ने जारी किया गया था फाइनल आसंर की  रिजल्ट से एक दिन पहले, यानी 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे, एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी की थी. इसकी जानकारी एनटीए ने पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दे दी थी. फाइनल आंसर-की में से दो सवाल हटा दिये गये हैं. एनटीए के नियमों के मुताबिक, ऐसे हटाए गये सवालों के लिए सभी छात्रों को पूरे अंक दिये जायेंगे, चाहे उन्होंने वो सवाल एटेंप्ट किया हो या नहीं. गौर करने वाली बात ये भी है कि एनटीए ने 17 अप्रैल को भी आंसर-की अपनी वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उसे हटा लिया गया था. इसके बाद 18 अप्रैल को फाइनल और संशोधित आंसर-की दोबारा जारी की गयी थी.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp