पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, परीक्षा में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में 110 छात्रों के रिजल्ट रोक दिये गये हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है. https://twitter.com/PTI_News/status/1913439906812383310
24 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइलएमडी अनस (राजस्थान) आयुष सिंघल (राजस्थान) आर्किसमैन नंदी (पश्चिम बंगाल) देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल) आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र) लक्ष्य शर्मा (राजस्थान) कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक) हर्ष गुप्ता (तेलंगाना) आदित प्रकाश भगड़े (गुजरात) दक्ष (दिल्ली) हर्ष झा (दिल्ली) राजित गुप्ता (राजस्थान) श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश) सक्षम जिंदल (राजस्थान) सौरव (उत्तर प्रदेश) वंगाला अजय रेड्डी (तेलंगाना) सानिध्य सराफ (महाराष्ट्र) विशाद जैन (महाराष्ट्र) अर्णव सिंह (राजस्थान) शिवेन विकास तोशनीवाल (गुजरात) कुशाग्र बैंगहा (उत्तर प्रदेश) साई मनोगना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश) ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान) बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोज सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in">http://jeemain.nta.nic.in">jeemain.nta.nic.inएक दिन पहले एनटीए ने जारी किया गया था फाइनल आसंर की रिजल्ट से एक दिन पहले, यानी 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे, एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी की थी. इसकी जानकारी एनटीए ने पहले ही अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दे दी थी. फाइनल आंसर-की में से दो सवाल हटा दिये गये हैं. एनटीए के नियमों के मुताबिक, ऐसे हटाए गये सवालों के लिए सभी छात्रों को पूरे अंक दिये जायेंगे, चाहे उन्होंने वो सवाल एटेंप्ट किया हो या नहीं. गौर करने वाली बात ये भी है कि एनटीए ने 17 अप्रैल को भी आंसर-की अपनी वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उसे हटा लिया गया था. इसके बाद 18 अप्रैल को फाइनल और संशोधित आंसर-की दोबारा जारी की गयी थी.
पर जाएं. फिर सेशन 2 स्कोरकार्ड लिंक खोलें. उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें. अब अपने स्कोरकार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
Leave a Comment